CWG ( कॉमनवेल्थ गेम) का मतलब कमाओ और गायब करो

CWG( कॉमनवेल्थ गेम) का मतलब कमाओ और गायब करो ( हमारे पैसो का दुरपयोग )
कॉमनवेल्थ गेम के नाम पर सभी विभाग अधिकारी और नेता खूब कमा रहें है, उदाहरण -( १) लो फ्लोर बसों की कीमत तकरीबन पचास लाख है और डी टी सी की ग्रीन लाइन बस बसों की कीमत तक़रीबन बीस लाख है, टाटा कम्पनी से साठ-गाठ करके लो फ्लोर बसों को लाया गया है जबकि इसमें बोहोत सारी कमिया है ( २) बिजली कम्पनी और उसके मीटर -मीटर बनाने वाली कम्पनी के पार्टनर खुद नेता ही है ( ३) ठेकेदारी मे टेंडर ऑनलाइन डालना चालू कराना दिल्ली मे तक़रीबन तीन लाख ठेकेदार है उनसे हेर साल दस हजार रूपये ऑनलाइन टेंडर डालने की लिये लिएजाते है तक़रीबन तीन अरब रूपये की कमाई जिसके पार्टनर भी नेता ही है ( ४) बड़ी बड़ी कंपनियों को बोहोत उचे रेटो पर काम देकर खूब नोट कमाना इसके भी पार्टनर नेता ही है इत्यादि .......

5 comments:

Shah Nawaz said...

बहुत ज्वलंत मुद्दा उठाया है आपने सलीम साहब. बहुत बेहतरीन, बहुत खूब!

The Straight path said...

श्री मन किया भी क्या जा सकता है देश को जगाने की आवशकता है !
बहुत अच्छा लेख !
बधाई !

The Straight path said...

आप का पहला लेख ही पढ़ा है अच्छा लगा
आशा है के आप की और ज्यादा विकार पढने मिलेंगे

Mamta said...

वाह सलीम जी बहुत बढ़िया !

Tafribaz said...

जे क्या तफरी है बे ........................
जे आदमी तो बहुंत ही बरिया हांजी जी
नेताओ की भी नहीं छोड़ रिया बे..............