4 साल के बच्चे ने T.V पर इमरान हाश्मी का फोटो देखते ही अपने मम्मी, डैडी से कहा गन्दा आदमी आ गया है चैनल change कर दो....एक चार साल का बच्चा भी जानता हैकि क्या गन्दा है और क्या अच्छा, अब तो T.V देखते वक़्त पता नहीं चलता कि कब ऐसा सीन आ जाए कि एक दम चैनल change करना पड़े, Add हो या Song सभी मे कही न कही ऐसा सीन आ ही जाता है जो कि बच्चो के साथ नहीं देखा जा सकता हम कितने भी मोर्डन हो जाए पर आखो मे कुछ तो शर्म होती ही है, पर यह सेंसर बोर्ड शयद नहीं जानता अनुपम खैर जैसे लोग भी अगर आवाज़ उठाते है तो बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है, इनके सिर्फ पैसा ही सब कुछ है शर्म नहीं, Computer, Net, Mobile etc. का भी गलत इस्तेमाल हो रहा है इन सब से बच्चो पर बोहोत बुरा असर पड़ रहा है, इनका अगर फाएदा है तो नुक्सान भी है, मे कोशिश करता हूँ कि अपने बच्चो और समाज मे ऐसी गंदगी न फैले, इसके लिए सावधान रहना बोहोत ज़रूरी है, क्या आप भी कोशिश करेंगे....??
1 comment:
sahi baat hai....acha hua aapke bete ne The Dirty Picture nahee dekhee!
Post a Comment