सारा सच ने एक OBC Welfare Association (NGO) के साथ मिलकर भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए एक पहल, की है, आप सब भी साथ दे


सारा सच ने एक OBC Welfare Association (NGO) के साथ मिलकर भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए  एक पहल, की है, आप सब भी साथ दे, सिर्फ एक गाँधी जी से और एक अन्ना जी से ही सारा  भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा और नहीं कोई कानून बनाने से भ्रष्टाचार खत्म होगा  भ्रष्टाचार को  हम सब मिलकर ही ख़त्म करेंगे, हमारा माना है की समाज सेवा करने से और थोडा समय निकालने से भ्रष्टाचार पूरी तरहा खत्म होगा, तरीके तो बोहोत है कुछ हम बताए और कुछ आप, जैसे की सबको पता है की सरकारी दफ्तरों काम करना बोहोत मुस्किल है, बिना पैसे दिए काम नहीं होता, हर जगह दलाल मिल ही जाते है, जिससे काम आसानी से हो जाता है क्योकि अंदर तक पैसा जाता है, हमारी टीम और NGO की टीम सरकारी दफ्तरों मे जाकर जोगो के फोम पूरा भरवाएगी और कागज पूरे करवाकर जमा भी करवाएगी और लोगो को उसके बारे मे सारी जानकारी भी देगी, इससे दलालों का काम खत्म होगा अंदर पैसा भी नहीं जाएगा और काम भी पूरा और जल्दी होगा जिससे भ्रष्टाचार भी खत्म होगा, क्या आप तेयार है, साथ देंगे ....सभी Students आप और हम  थोडा समय निकालकर समाज की लिए, और अपने लिए, एक अच्छी सुरुआत करे ....www.sarasach.com, www.obcwa.org

3 comments:

सुरेन्द्र "मुल्हिद" said...

good initiative....

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत अच्छी और सार्थक प्रस्तुति!

Ayaz ahmad said...

Mubarak ho , sath men ham bhi hain aur aapke saath wo bhi hain , jinka naam nahin liya jata .
Bas ishara kafi hai unke liye to.