खुद इमानदार होना ही काफी नहीं ..

खुद इमानदार होना ही काफी नहीं....
पूरे देश मैं नेता से लेकर सरकारी अधिकारी तक ज़्यादातर कोई भी इमानदार नहीं है 'उदाहरण अगर एक विभाग का एक छोटा सा पीओन भी अगर इमानदार हो तो पूरा ऑफिस इमानदार होता, क्योकि खुद इमानदार होने से ही काम नहीं चलता दूसरो को भी इमानदारी से काम कराना ही सही इमानदारी है ..

घूसखोरी - बिना पैसे के कोई काम नहीं..


घूसखोरी बिना पैसे के कोई काम नहीं..सरकारी सभी विभागों मे, घूसखोरी/बिना पैसे के कोई काम नहीं, पहले पैसा दो फिर काम होगा CPWD के एक division मे ऊचे पद पैर बैठे Engineer बिना घूसखोरी/ बिना पैसे के कोई काम नहीं करता हर बिल पर 2 % comission लेने के बाद ही पेमेंट करता है साल का बजट 12 करोर्ड का सभी से 2 % तक़रीबन 20 लाख अलग के कमाता है कोई कुछ नहीं करता क्योंकी वो खुद भी ता Commission लेता है !